17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिगरेट से जला बेड, बेसुध रहा श्याम

जमशेदपुर :सोनारी स्थित आदर्शनगर फेज नंबर 3 के फ्लैट संख्या 9 सी में नशे में धुत श्याम चंद्र उरांव ने सिगरेट से अपने ही बेड (बिस्तर) में गलती से आग लगा ली. घर से धुआं निकलता देख पड़ोसी उसे चीख-चीख कर बेड से उतरने को कहते रहे. मगर वह नहीं हटा, न जान बचाने के […]

जमशेदपुर :सोनारी स्थित आदर्शनगर फेज नंबर 3 के फ्लैट संख्या 9 सी में नशे में धुत श्याम चंद्र उरांव ने सिगरेट से अपने ही बेड (बिस्तर) में गलती से आग लगा ली. घर से धुआं निकलता देख पड़ोसी उसे चीख-चीख कर बेड से उतरने को कहते रहे. मगर वह नहीं हटा, न जान बचाने के लिए भागा.

सूचना पाकर दमकल कर्मी पहुंचे. उन्होंने आग पर काबू पाया. युवक को गंभीर अवस्था में टीएमएच में भरती कराया गया है. पड़ोसियों ने बताया कि फ्लैट से धुआं उठते देख लोग वहां पहुंचे. इसके बाद श्याम के फ्लैट में भाड़ेदार सतीश कुमार तिवारी कीबालकनी से उसे घर से निकलने के लिए कहने लगे. लेकिन वह उनकी बातों को अनसुना कर लड़खड़ाते हुए बेड पर सो गया. इस बीच आग ने पूरे बेड को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बावजूद वह बेड से उठ नहीं पाया. बाद में स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया.

सूचना पाकर पहुंचा दमकल ने आग पर काबू पाया और युवक को बाहर निकाला. आग सिर्फ बेड पर ही लगी थी. बेड के आसपास सिगरेट के बहुत से टुकड़े पाये गये. पड़ोसियों ने बताया कि युवक हमेशा नशे में रहता था और लगातार सिगरेट पीता था. दमकलकर्मियों ने अंदेशा जताया कि बेड पर सिगरेट जलाकर पीने के कारण यह हादसा हुआ. युवक का इलाज चल रहा है. हालांकि उसकी हालत नाजुक बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें