जमशेदपुर: समाज के लोग संकल्पित होकर अपने बच्चों को पढ़ायें. उन्हें डीसी-एसपी समेत तमाम ऊंचे पदों के योग्य बनायें, तभी समाज आगे बढ़ेगा. उक्त बातें हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहीं.
वे रविवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में कुशवाहा संघ की ओर से आयोजित कुश जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में आज हमारे समाज का कोई सांसद, विधायक नहीं है, इस पर विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें राजनीतिक रूप से भी जागरूक होना होगा. संगठन को मजबूत करना होगा. अगर कोई पार्टी हमारे समाज के लोगों को टिकट नहीं देती है, तो हम अपने समाज के किसी व्यक्ति को खड़ा कर उसको जिताने का प्रयास करेंगे.
हक के लिए संघर्ष करना होगा : बटेश्वर मेहता
अपने संबोधन में बटेश्वर मेहता ने कहा कि अपना हक हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. समाज को शिक्षा के साथ-साथ राजनीतिक में आगे बढ़ कर जिम्मेवारी उठानी होगी. अगर अधिकार लेना है तो इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ना होगा. इस अवसर पर हकीम प्रसाद महतो, सत्यदेव प्रसाद वर्मा सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखें. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने किया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे अंक लाने वाले समाज के 11 बच्चों को तथा समाज हित में काम करने वाली पांच महिला को सम्मानित किया गया. मौके पर विनोद कुमार सिंह, संजय, ओम प्रकाश भगत, सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे.