जमशेदपुर: परसुडीह थानांतर्गत करनडीह लाइन टोला निवासी पुणो हांसदा के घर में घुसकर उसकी बहन और बेटी के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोपी की लोगों ने जम कर पिटाई की.
घटना शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे की है. शनिवार की सुबह परसुडीह पुलिस युवक को खासमहल स्थित सदर अस्पताल ले गयी. मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि शुक्रवार की रात पुणो हांसदा बेटी और बहन के साथ सोयी थी. इसी बीच एक युवक घर में घुसा और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. इस दौरान पुणो की नींद टूट गयी. उसने हल्ला कर अन्य लोगों को भी जगाया. जिसके बाद सभी ने मिल कर उसकी पिटाई की, जिससे वह घायल हो गया. लोगों ने उसके हाथ -पैर बांध कर पटरी के किनारे छोड़ दिया था.