23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरियों के लिए रहें तैयार,होंगी 5756 नियुक्तियां

हाइ व प्लस टू स्कूलों में 2,937 संगीत शिक्षकों की जल्द नियुक्ति की जायेगी, वहीं उर्दू परामर्शदात्री समिति ने 1750 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया है. इधर वन विभाग में 1069 नये पदों पर नियुक्ति की तैयारी चल रही है. नियुक्त होंगे 2937 संगीत शिक्षक 2000 हाइस्कूलों और 937 प्लस टू […]

हाइ व प्लस टू स्कूलों में 2,937 संगीत शिक्षकों की जल्द नियुक्ति की जायेगी, वहीं उर्दू परामर्शदात्री समिति ने 1750 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया है. इधर वन विभाग में 1069 नये पदों पर नियुक्ति की तैयारी चल रही है.

नियुक्त होंगे 2937 संगीत शिक्षक
2000 हाइस्कूलों और 937 प्लस टू स्कूलों में संगीत शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है. कैबिनेट की मंजूरी के
बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
वर्ष 2011-12 में संगीत विषय के लिए अलग से एसटीइटी लिया गया था. लेकिन, नियुक्ति प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है. राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक व प्रोजेक्ट हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों में संगीत शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. हाइस्कूलों में नियुक्त होनेवाले संगीत शिक्षकों को जहां 11 हजार रुपये वेतन मिलेगा, वहीं प्लस टू स्कूलों के संगीत शिक्षकों को प्रत्येक माह 12 हजार रुपये मिलेंगे. सूबे के सभी हाइ व प्लस टू में एक-एक संगीत शिक्षक की नियुक्ति करने का सरकार ने निर्णय लिया था. सूबे में फिलहाल 2937 हाइस्कूल हैं, जबकि करीब 14 सौ स्कूलों को हाइस्कूल में अपग्रेड किया गया है.
शिक्षा विभाग उर्दू शिक्षकों के साथ-साथ संगीत शिक्षकों के लिए भी आवेदन लेने की तैयारी कर रहा है. प्रारंभिक स्कूलों में जहां उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति होगी, वहीं हाइ व प्लस टू स्कूलों में संगीत शिक्षक नियुक्त होंगे. इसके लिए नियुक्ति नियमावली में संशोधन चल रहा है. पहले जहां नियोजन इकाई वार आवेदन लिये जाते थे, लेकिन इससे नियुक्ति प्रक्रिया लंबी चल रही है. इसलिए विभाग जिला स्तर पर ही आवेदन लेने पर मंथन कर रहा है. इसमें अभ्यर्थियों से 10 विकल्प मांगे जा सकते हैं. प्राथमिकता के आधार पर अभ्यर्थी विकल्प देंगे. उसी के आधार पर उनकी संबंधित स्कूल में नियुक्ति की जायेगी. अगर मेधा क्रम में वे पिछड़ेंगे, तो उन्हें उन 10 विकल्प के इतर दूसरे स्कूल में नियुक्त किया जा सकेगा.
वन विभाग में होंगी 1069 पदों पर नियुक्ति
वन विभाग में 1069 नये पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इनमें वन क्षेत्र पदाधिकारी के 17, वनपाल के 150 और वनरक्षी के 902 पद शामिल हैं. अक्तूबर-नवंबर में विभाग आवेदन आमंत्रित करेगा.
1750 उर्दू पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव
उर्दू परामर्शदात्री समिति ने 1750 पदों पर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है. यह प्रस्ताव बुधवार को समिति की बैठक में मंजूर किया गया.
शिक्षक नियुक्ति कैंप-पेज 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें