जमशेदपुर : जमशेदपुर दुर्गाबाड़ी में आश्विन मास की अमावस्या के अवसर पर आज भव्य काली पूजा का आयोजन किया गया. इसके तहत प्रात: काल से ही अनुष्ठान आरंभ हो गये. सुबह तर्पण के साथ आरंभ हुए अनुष्ठान में उसके बाद पूजा हुई, फिर होम का आयोजन किया गया. इसके बाद पुष्पांजलि में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की, फिर यज्ञ आयोजित हुआ.
पूजन अनुष्ठान के पश्चात भोग वितरण आरंभ हुआ, जिसमें पांच सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से बैठ कर भोग ग्रहण किया. इस आयोजन में रंजीत चटर्जी, सुमन हाजरा, मनोरंजन दे, देवपद पाल, सपन कर्मकार, शंकर दे, कदमा मंडल भाजपा के चित्तरंजन वर्मा, राजन सिंह आदि सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की.