परिवहन सचिव के निर्देश पर चला अभियान, टाटा स्टील में छह धर्मकांटों की जांच
जमशेदपुर : परिवहन सचिव केके सोन के निर्देश पर शनिवार को जिले के आला अधिकारियों ने टाटा स्टील कंपनी परिसर में छह धर्मकांटा के कागजातों का सत्यापन और रजिस्टर की जांच की. जांच में टीम ने पाया की सभी धर्मकांटा का लाइसेंस 2015 तक है, वहीं एक धर्मकांटा पर संदेह होने पर टीम ने कुछ दस्तावेज को सीज कर लिया. टीम यहां से तीन महीने पहले के कागजातों को जांच के लिए ले गयी.
सवा घंटे तक कंपनी में रही जांच टीम
परिवहन विभाग की जांच टीम कंपनी परिसर में सवा दो घंटे तक रही. डीटीओ संजय पीएम कुजूर, मोटरयान निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, प्रवर्तन पदाधिकारी कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में टीम शनिवार को साढ़े तीन बजे जेनरल ऑफिस गेट से कंपनी के अंदर गयी. धर्मकांटा की जांच करते हुए टीम बर्मामांइस सुनसुनिया गेट से निकल गयी.