जमशेदपुर: बुधवारी मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह समेत सत्ता पक्ष के सारे अधिकारियों का स्वागत किया जायेगा. बुधवार को यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह के आवास पर संपन्न मीटिंग में सदस्यों ने हर विभाग में बेहतर वेज रिवीजन समझौता करने के लिए अध्यक्ष को बधाई दी.
कहा गया कि अध्यक्ष ने कुशल नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए प्रबंधन के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ मजदूरों के हित में अपना पक्ष रखा. जिसकी वजह से इतना अच्छा वेज रिवीजन समझौता हुआ. सदस्यों ने कहा कि इसके लिए अध्यक्ष का स्वागत किया जायेगा और सत्ता पक्ष की ओर से सारे लोग इसमें हिस्सा लेंगे. तय किया गया कि सीआरएम में 29 अगस्त को, 30 अगस्त को एग्रिको क्लब हाउस में तथा बिष्टुपुर क्लब हाउस में 31 अगस्त को स्वागत किया जायेगा. इस मीटिंग में बड़ी संख्या में कमेटी मेंबर और कर्मचारी मौजूद थे.
गलत बयानबाजी कर रहे रघुनाथ : बीबी सिंह
कमेटी मेंबर बीबी सिंह ने कहा है कि रघुनाथ पांडेय के मुंह से लोकतंत्र की हत्या करने की बात शोभा नहीं देती है, क्योंकि उन्होंने खुद अध्यक्ष रहते हुए किसी को यूनियन में बोलने नहीं दिया. जिसने भी आवाज उठायी उस पर कार्रवाई करा दी. मजदूर उनके कार्यकाल को अभी भूले नहीं हैं.