जमशेदपुर: जिले में 88 हजार वोटरों के नाम कटने की जांच शुरू कर दी गयी है. बीएलओ से लेकर डिस्ट्रिक रोल ऑब्जर्वर स्तर पर पांच चरण में जांच की जांच होगी. जिन वोटरों का नाम कटा है दिन भर में वैसे कितने घरों में बीएलओ गये, इसकी प्रतिदिन शाम को जिला मुख्यालय को रिपोर्ट देनी है. जिन वोटरों का नाम कटा है, उसके घर जाकर पांच श्रेणी में तय अलग-अलग पदाधिकारी भी जांच करेंगे कि पुन: जांच में बीएलओ आये थे या नहीं.
सोमवार को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में जमशेदपुर पश्चिम, जमशेदपुर पूर्वी, जुगसलाई, पोटका विधान सभा के बीएलओ और सुपरवाइजरों की बैठक हुई. बैठक में जिला निर्वाचन शाखा के प्रभारी सुनील कुमार, एडीएम अजीत शंकर, एडीसी गणोश कुमार, एसडीओ सुबोध कुमार समेत सभी आरओ और एइआरओ उपस्थित थे. बैठक सह प्रशिक्षण में बीएलओ को डिलिशन लिस्ट दी गयी और निर्देश दिया गया कि घर-घर जाकर जिन वोटरों का नाम कटा है, उसकी जांच करनी है.
अगर किसी का नाम गलती से कट गया है तो नाम जोड़ने के लिए तत्काल फार्म 6 भर कर लेना है. कोई वोटर अगर पते पर नहीं रहता है तो पड़ोसी वोटर से इसका लिखित लेना है. जांच 15 जून तक चलेगी. अधिकारियों ने वैसे वोटरों व राजनीतिक दलों से इस जांच में सहयोग करने की अपील की है.