जमशेदपुरः आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए रेलवे ने एक अभिनव प्रयोग शुरू किया है. अब इस वेबसाइट को दो सर्वरों से जोड़ा जा रहा है.
यात्रियों की ट्रेन संबंधी जानकारी के लिए प्रयोग के समय वेबसाइट एक सर्वर से जुड़ा होगा किंतु जैसे ही वे टिकट बुकिंग की प्रक्रि या शुरू करेंगे, वह लोड दूसरे सर्वर पर शिफ्ट कर देगा. इस तरह वेबसाइट की क्षमता दोगुनी से भी ज्यादा हो जायेगी. ऑनलाइन टिकट बुक कराने से पहले ज्यादातर लोग आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर पहले संबंधित स्थान पर जाने वाले विभिन्न ट्रेनों का नाम, उनके रवाना होने तथा गंतव्य पर पहुंचने का समय, किराया तथा विभिन्न श्रेणी में टिकटों की उपलब्धता को तलाशते हैं. इसके बाद ही वह यह तय करते हैं कि उन्हें किस ट्रेन में टिकट बुक करना है या नहीं. इसमे अधिक समय लगता है. लेकिन अब टिकट बुक करने की प्रक्रि या शुरू करते ही वह तुरंत दूसरे सर्वर से जुड़ जायेगा. इस प्रक्रि या के दौरान आइआरसीटीसी के वेब एड्रेस में भी कोई परिवर्तन नहीं करना पड़ेगा.