जमशेदपुर: नये वाहन का रजिस्ट्रेशन होते ही वाहन मालिकों को अलॉट नंबर एसएमएस के माध्यम से मिलेगा. जमशेदपुर परिवहन कार्यालय में परिवहन विभाग की ओर से एसएमएस अलर्ट सुविधा शुरू हो गयी है.
इसके लिए वाहन मालिक को कागजात जमा करते समय अपना मोबाइल नंबर विभाग को सौंपना होगा. परिवहन मालिक अपनी सुविधा के अनुसार बाद में कागजात लेंगे. नयी व्यवस्था शुरू होने से अब वाहन मलिकों को नंबर की जानकारी के लिए डीटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा.
कंप्यूटराइज्ड फिटनेस प्रमाण पत्र मिलना शुरू
परिवहन विभाग की ओर से फिटनेस प्रमाण पत्र अब पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड दिया जाने लगा है. नयी व्यवस्था के तहत फिटनेस की जांच के उपरांत मोटर यान निरीक्षक कार्यालय से मैनुअल की जगह कंप्यूटराइज्ड फिटनेस प्रमाण पत्र दिये जा रहे हैं. पहले मैनुअल प्रमाण पत्र फिटनेस कराने पर वाहन मालिकों को दिये जाते थे.