जमशेदपुर: निजी क्षेत्र में देश के सबसे बड़े बी स्कूल में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि तय कर दी गयी है. इस बार चार जनवरी को जैट की परीक्षा होगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 12 अगस्त रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई.
एक्सएलआरआइ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट और जेनरल मैनेजमेंट में दाखिले के लिए यह परीक्षा होगी. पेन पेपर मोड पर ही परीक्षा होगी. पार्ट टाइम कोर्स के साथ-साथ दुबई में होने वाले सेटेलाइट कोर्स को लेकर भी इस परीक्षा के जरिये ही आवेदन दिया जा सकता है.
यह परीक्षा दो सत्र में होगी. परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चयन पूछे जायेंगे. पहले सत्र में डाटा इंटरप्रेटेशन के 31 प्रश्न, डिसिजन मेकिंग के 24 प्रश्न, वर्बल एंड लॉजिकल रीजनिंग के 28 प्रश्न पूछे जायेंगे. दूसरे भाग में जेनरल नॉलेज के 20 जबकि एक प्रश्न किसी विषय पर निबंध लेखन होगा. परीक्षा के दौरान निगेटिव मार्किग भी होगी. परीक्षा के लिए देश के कुल 48 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर तय की गयी है. 18 से 31 दिसंबर तक एडमिट हासिल किया जा सकता है. 4 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक परीक्षा होगी.