जमशेदपुर : जमशेदपुर, रांची, धनबाद, बोकारो समेत राज्य के प्रमुख शहरों में जल्द नया ट्रैफिक सिस्टम लागू होगा. इससे लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगा और सड़क दुर्घटना में भी कमी आयेगी. रविवार को यह बातें परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि नये ट्रैफिक सिस्टम के तहत शहर में बस अौर अॉटो के लिए अलग-अलग स्टैंड बनाये जायेंगे, जिसके लिए जगह चिह्नित किया जायेगा.
Advertisement
जमशेदपुर समेत राज्य के प्रमुख शहरों में लागू होगा नया ट्रैफिक सिस्टम
जमशेदपुर : जमशेदपुर, रांची, धनबाद, बोकारो समेत राज्य के प्रमुख शहरों में जल्द नया ट्रैफिक सिस्टम लागू होगा. इससे लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगा और सड़क दुर्घटना में भी कमी आयेगी. रविवार को यह बातें परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि नये ट्रैफिक सिस्टम के […]
इसके पीछे एक ही उद्देश्य है कि लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुगमता हो. वह चाहे अपने गाड़ी से या फिर सरकारी ट्रांसपोर्ट सिस्टम से यात्रा करें. इन चीजों को ध्यान में रखते हुए ही हेमंत सरकार राज्य के प्रमुख शहरों में व्यवस्थित ट्रैफिक सिस्टम बनाने पर काम कर रही है.
चूंकि बेहतर ट्रैफिक सिस्टम लोगों के सुविधा के लिए बनाया जा रहा है, इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि या कमी नहीं रहे, इसको लेेकर विभाग राज्य के प्रबुद्ध, शिक्षाविदों, परिवहन सलाहकार समिति, परिवहन व नगर विकास विभाग, ट्रैफिक, एमवीआइ समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों, ट्रैफिक से जुड़े विशेषज्ञों के सुझाव पर परिवहन विभाग विस्तृत अध्ययन कर रहा है. अागामी एक माह में योजना को अमलीजामा पहनाया जायेगा, इस लक्ष्य पर काम किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement