जमशेदपुर : बर्मामाइंस कंचननगर के रहने वाला विश्वनाथ हेंब्रम ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
घटना शनिवार की सुबह 11 बजे की है. विश्वनाथ करीब 11 बजे बाहर से घर आया व एक कमरे में चला गया. कुछ देर के बाद जब लोगों की नजर पड़ी, तो उसे फंदे से लटका पाया. लोग उसे जब तक फंदे से उतारते, उससे पहले ही वह दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि विश्वनाथ चालक था. साथ ही वह नशा भी काफी करता था.