जमशेदपुर : मानगो विद्युत जेइ एसपी चौधरी की बेटी श्रीप्रिया झारखंड न्यायिक सेवा परीक्षा में झारखंड की थर्ड टॉपर बनी हैं. मंगलवार रात झारखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित किया गया.
प्रभात खबर से बातचीत में श्रीप्रिया ने बताया, रिजल्ट से खुश हूं. बतौर जज समाज व देश के लिए कुछ करने की तमन्ना है. श्रीप्रिया ने बताया, सिलेबस के मुताबिक कोर्स को निर्धारित समय में पूरा करना. खासकर विभिन्न धाराओं को हर दिन 2-3 घंटे अध्ययन करके उस पर पूरा कमांड हासिल किया. प्रारंभिक परीक्षा के लिए कोचिंग संस्थान के नोट्स से काफी मदद मिली.
जनवरी में हुआ था साक्षात्कार : झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से झारखंड न्यायिक सेवा परीक्षा के तहत सिविल जज पद के लिए सितंबर 2019 में हुई परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद 15 जनवरी 2020 को साक्षात्कार हुआ था. शांत, मृदुभाषी व हंसमुख स्वभाव की श्रीप्रिया रांची सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल से वर्ष 2012 में प्लस टू तक पढ़ाई की.
इसके बाद रांची नेशनल लॉ कॉलेज से पढ़ीं. वर्तमान में वह कोलकाता में एलएलएम की पढ़ाई कर रही हैं. एसपी चौधरी वर्तमान में रांची में रहते हैं और वह मूल रूप से वैशाली जिले के निवासी हैं.