जमशेदपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की हड़ताल शनिवार काे दूसरे दिन भी सफल रही. इस दाैरान जमशेदपुर में बैंक की काेई भी शाखा नहीं खुली. बैंककर्मियाें ने सुबह से ही शाखाआें के सामने झंडा-बैनर के साथ पहुंच गये थे. हड़ताली बैंककर्मियाें ने सरकार और इंडियन बैंक एसोसिएशन के खिलाफ नारेबाजी की.
शुक्रवार व शनिवार काे हड़ताल आैर रविवार की साप्ताहिक बंदी के बाद साेमवार काे 72 घंटे बाद बैंक खुलेंगे. दाे दिन रही हड़ताल के कारण तीन हजार करोड़ से अधिक का लेनदेन प्रभावित हाेने के कयास लगाये जा रहे हैं. आइबीए और सरकार को आंदोलन तीव्र करने की चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द बैंको में पर्याप्त भर्ती व अस्थाई को स्थाई किया जाये. सदस्याें से मार्च में से हर सदस्यों को 11-13 मार्च से हाेनेवाली तीन दिवसीय हड़ताल के लिए तैयार रहने काे कहा गया.
हड़ताल के बाद शाम काे बैंककर्मियाें ने उपायुक्त काे अपनी मांगाें के समर्थन में पत्र साैंपा. यूनाइटेड फाेरम के उप महासचिव कॉ हीरा अरकने ने कहा कि हड़ताल के लिए सरकार की हठधर्मिता व अड़ियल रवैया जिम्मेदार है.