जमशेदपुरः वैट एक्ट के नये प्रावधानों के विरोध में आंदोलन कर रहे व्यापारियों ने शनिवार को अपनी दुकानें खोलीं. तीन दिनों की बंदी के बाद दुकानों में सामान्य तौर पर कामकाज हुआ. उधर, साकची बाजार के पास जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे. इन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज होगा. पुतला दहन में हरविंदर सिंह मंटू, परमजीत सिंह काले, एसके मुस्तफी, दिलीप गोयल, मनोज अग्रवाल, अजय सकुजा, रवींद्र सिंह, विक्की जुमानी आदि शामिल हुए.
रांची में नहीं हुई बैठक
रांची में शनिवार को बैठक नहीं हुई. सेल्स टैक्स विभाग के सचिव सह आयुक्त मस्तराम मीणा ने समय नहीं दिया, जिस कारण व्यापारियों की उनसे वार्ता नहीं हो पायी. यह जानकारी देते हुए जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि सरकार के साथ वार्ता की पहल भी चल रही है.
वहीं, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुरेश सोंथालिया और महासचिव विजय आनंद मूनका ने बताया कि मंगलवार को चेंबर का प्रतिनिधि मुख्य सचिव आरएस शर्मा से मिल कर समस्या के समाधान की मांग करेगा.