14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिमना लेक पर भाजपाइयों में मारपीट, चले लाठी और डंडे, आधा दर्जन से अधिक जख्मी

जमशेदपुर : डिमना लेक में रविवार को पिकनिक के दौरान खाना को लेकर भाजपाइयों के दो पक्षों में विवाद हो गया. नौबत धक्का मुक्की तक पहुंच गयी. विवाद गहराने पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बीच-बचाव किया. वहां से लौटने के बाद साकची शीतला मंदिर के पास दोनों पक्ष आपस में फिर से भिड़ गये. […]

जमशेदपुर : डिमना लेक में रविवार को पिकनिक के दौरान खाना को लेकर भाजपाइयों के दो पक्षों में विवाद हो गया. नौबत धक्का मुक्की तक पहुंच गयी. विवाद गहराने पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बीच-बचाव किया. वहां से लौटने के बाद साकची शीतला मंदिर के पास दोनों पक्ष आपस में फिर से भिड़ गये.

इस दौरान बीच सड़क पर ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडा और रॉड से हमला किया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही साकची पुलिस पहुंची. पुलिस को देखकर दोनों पक्ष वहां से हट गये. इस मारपीट में दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद दोनों पक्ष इलाज कराने एमजीएम अस्पताल पहुंचे. एमजीएम अस्पताल में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया.
हालांकि तब कुछ भाजपाइयों ने मामला शांत कराया. घटना के बाद एक पक्ष से भाजपा साकची मंडल अध्यक्ष ध्रुव मिश्रा, शंकर प्रसाद, हेमंत साहू और अजय साहू घायल हो गये. शंकर प्रसाद के सिर में गंभीर चोट लगी है. जबकि दूसरे पक्ष से भाजपा युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी मोंटी अग्रवाल, सोनू गोस्वामी, सौरव सिंह, ऋतिक सिंह और बांके सिंह घायल हो गये.
घायल भाजपा साकची मंडिल अध्यक्ष के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से रविवार को डिमना लेक में भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पिकनिक आयोजित किया गया था. खाना के स्टॉल पर हेमंत साहू खड़े थे. इसी बीच मोंटी अग्रवाल ने कूपन फेंककर कर हेमंत साहू से खाना मांगा, तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया.
इसके बाद वह गाली-गलौज करने लगा. विवाद को जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शांत कराया. पिकनिक खत्म होने पर वे पार्टी की महिलाओं के साथ तीन कार से लौटे. साकची शीतला मंदिर के पास कार खड़ी कर चाय पीने जा रहे थे.
तभी मोंटी अग्रवाल समेत उनके साथियों ने लाठी-डंडा रॉड और लोहे की डस्टबीन से हमला बोल दिया. इससे तीन लोगों को गंभीर चोट आयी है. शंकर प्रसाद को सिर में गंभीर चोट लगी. किसी तरह भाग कर जान बचाकर अपनी दुकान गया. वहां से साकची थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत की और फिर एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया.
ध्रुव मिश्रा के अनुसार हमलावरों में मोंटी अग्रवाल के अलावा सोनू गोस्वामी, मनोज वाजपेयी, सौरव कुमार, गगन वाजपेयी, ऋतिक कुमार, बांके सिंह समेत अन्य शामिल थे. वे लोग पूर्व से घात लगाकर हमला की नियत से शीतला मंदिर के पास रुके थे. दूसरी ओर, घायल भाजयुमो सोशल मीडिया प्रभार मोंटी अग्रवाल के अनुसार पिकनिक में हेमंत साहु और ध्रुव मिश्रा ने चिकन छुपा लिया था.
उनलोगों ने साथियों के खाने के लिए मांगा तो गाली गलौज करने लगे. बाद में बीच बचाव कर मामला शांत हो गये. जिसके बाद वे लोग लौट गया. साकची शीतला मंदिर के पास रुककर आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी बीच ध्रुव मिश्रा,हेमंत साहू महिला कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और अचानक हमला कर दिया.
उनलोगों ने लाठी-डंडा से हमला कर दिया. इस घटना में मेरे अलावा सोनू गोस्वामी,सौरव सिंह,ऋतिक सिंह और बांके सिंह घायल हो गये. भाजपाइयों के बीच मारपीट की सूचना पर भाजपा नेता कमलेश साहू एमजीएम अस्पताल और साकची थाना पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्ष के बीच समझौता का प्रयास किया. हालांकि दोनों पक्ष साकची थाना में जुटे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें