जमशेपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के लंबित वेज रिवीजन का फॉर्मेट लगभग तैयार हो गया है. इसको अंतिम रुप देने की कोशिश की जायेगी. बुधवार को तो किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. अध्यक्ष पीएन सिंह और महामंत्री बीके डिंडा रांची में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए गये थे, इस कारण किसी तरह का कोई प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी. गुरुवार को अब इसकी प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
14 अगस्त को टाटा स्टील का वार्षिक आमसभा (एजीएम) होने वाला है. इससे पहले हर हाल में समझौता होगा. गुरुवार को समझौता का प्रारूप तैयार किया जायेगा. शुक्रवार या शनिवार तक समझौता कराये जाने की कोशिश होगी. इसके लिए आवश्यक कदम उठाया जायेगा. एचआरआइआर के पदाधिकारी को इसकी प्रक्रिया को शुरू करने को कहा गया है.
शुक्रवार को शहर आयेंगे एमडी टीवी नरेंद्रन
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन शुक्रवार को जमशेदपुर आयेंगे. इसके बाद समझौता कभी भी संभव है. इसको लेकर कोई तिथि निश्चित तौर पर नहीं बता रहा है. एमडी के स्तर पर समझौता होगा, जिसके बाद इसको तय किया जायेगा.