आदित्यपुर: जनजाति युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तकनीकी शिक्षा देने का काम आइडीटीआर जमशेदपुर गंभीरता के साथ कर रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के डीजीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि झारखंड के कई जिला के हजारों ट्राइबल युवकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जो आज किसी न किसी जगह काम कर रहे हैं.
उसी को ध्यान में रखते हुए संस्थान की ओर से झारखंड के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है, जिसके माध्यम से कहा जा रहा है कि जो भी ट्राइबल युवक-युवतियां जो मैट्रिक पास हो चुके हैं, यदि तकनीकी शिक्षा लेने में रूचि रखते हैं, तो उन्हें संस्थान नि:शुल्क प्रशिक्षण देगा. सिर्फ जिला प्रशासन उन युवकों के रहने व खाने की व्यवस्था कर दे. उनकी फीस भारत सरकार के एमएसएमइ मंत्रलय देने को तैयार है.
बनारस में आइडीटीआर का एक्सटेंशन सेंटर शीघ्र
श्री कुमार ने बताया कि बनारस में भी सेंटर खोला जा रहा है, जो आइडीटीआर का एक्सटेंशन सेंटर होगा, जो लगभग बनकर तैयार हो चुका है. सितंबर माह में उसका उद्घाटन किये जाने की संभावना है.
सीटीसी का उद्घाटन 14 को
कोलकाता स्थित सीटीटीसी में सैमसंग टेक्नीकल स्कूल का उद्घाटन 14 अगस्त को किया जायेगा. उक्त स्कूल देश के दस एमएसएमइ संस्थान में खोले जाने की योजना है. इसमें आइटीआइ दक्ष बच्चों को तीन से छह माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इससे बिहार, झारखंड, ओड़िशा व यूपी के युवकों को काफी लाभ मिलेगा.