मार्च तक सभी 306 कर्मचारी स्थायी हो जायेंगे
प्रोबेशन के दौरान सभी भत्तों का मिलेगा लाभ
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में पहली बार स्थायी होने वाले बाइ सिक्स कर्मचारी जमशेदपुर ऑपरेटिव (जेओ) ग्रेड में बहाल हुए. सभी को गुरुवार सुबह 10 बजे टेल्को लेबर ब्यूरो (इआर एंड सेंट्रल इंप्लाइमेंट ब्यूरो) में स्थायी होने का गेटपास मिला. स्थायी होने वाले कर्मचारियों को शुक्रवार से अपने-अपने पूर्व के डिपार्टमेंट में पंच करने और सुबह 8.30 बजे अप्रेटिंस शॉप में सेफ्टी ट्रेनिंग के लिए आने को कहा गया है. एक साल की ट्रेनिंग (प्रोबेशन) के दौरान स्थायी कर्मचारियों की तरह सभी भत्तों का लाभ मिलेगा.
टाटा मोटर्स में ग्रेड और बोनस बोनस समझौते के दौरान 306 बाइ सिक्स कर्मचारियों को स्थायी करने पर सहमति बनी थी. पहले चरण में 153 बाइ सिक्स कर्मचारियों का स्थायीकरण होना था, लेकिन दो बाइ सिक्स कर्मचारियों की मेडिकल जांच प्रक्रिया पूरी नहीं होने से उन्हें गुरुवार को गेटपास नहीं मिला.
पहले चरण में 153 बाइ सिक्स कर्मचारियों का स्थायीकरण होगा, जबकि मार्च तक सभी 306 स्थायी हो जायेंगे. स्थायी होने वालों को 39 हजार रुपये का ग्रॉस वेतन मिलेगा. जेओ-1 में इंट्री के बाद जेओ-5 तक ग्रेड होगा. स्थायी होने वाले कर्मचारियों का मेडिकल टेस्ट छह नवंबर से शुरू हुआ था. बाकी बचे कर्मियों का 29 जनवरी तक पूरा होगा.