जमशेदपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने झारखंड में दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है. बुधवार को महागठबंधन के प्रधान चुनाव कार्यालय में उन्हाेंने कहा कि पूरे देश में बलात्कार व हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं. झारखंड में स्थिति काफी बुरी है. राज्य में पिछले तीन माह में 328 महिलाअों के साथ बलात्कार हुआ है.
एनसीआरबी के आंकड़े के अनुसार साल 2017 में 657 वयस्क जबकि लगभग 70 नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की घटना घटी. बावजूद, झारखंड सरकार के मुखिया रघुवर दास कह रहे हैं कि वे बेटियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील हैं. 2012 में निर्भया कांड होने के बाद तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने वित्तीय वर्ष 2013-2014 के बजट में खास तौर पर बेटियों की सुरक्षा के लिए निर्भया बजट बनाया था.
लेकिन ताज्जुब की बात है कि मौजूदा सरकार ने इस मद में कुल 1672 करोड़ रुपये का बजट आवंटित जरूर किया, लेकिन पूरे हिंदुस्तान में इस मद में सिर्फ 147 करोड़ रुपये ही खर्च किये गये. झारखंड में निर्भया फंड से एक रुपये का खर्च भी बेटियों की सुरक्षा के लिए नहीं किया गया.