जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया में बुधवार की रात करीब 7.30 बजे एक गर्भवती महिला (गुलगुलिया महिला) ने बच्चा को जन्म दिया. इसके कुछ देर बाद ही पार्किंग अौर मेन रोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी, जिससे कुछ देर के लिए जाम लग गया.
इसके बाद एंबुलेंस के लिए 100 व 108 नंबर डायल किया गया, लेकिन इससे पहले ही रेल प्रशासन ने एंबुलेंस बुला महिला व बच्चा को टाटानगर रेल अस्पताल भिजवाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला व नवजात को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां महिला व नवजात के स्वस्थ होने की जानकारी डॉक्टरों ने दी.