Advertisement
जमशेदपुर : गुणवत्ता से समझौता नहीं करें कंपनी के कर्मचारी: एमडी
जमशेदपुर : टिमकेन इंडिया के एमडी संजय कौल दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को बेंगलुरु से शहर पहुंचे. महाप्रबंधक गौरी शंकर राय के साथ एमडी ने दोपहर दो बजे पूरे प्लांट का दौरा किया. वे रेल बियरिंग डिवीजन, बियरिंग बनाने वाली स्टैंडर्ड बियरिंग प्लांट भी गये. निरीक्षण में मशीनों व कल-पुर्जो का भी निरीक्षण किया. […]
जमशेदपुर : टिमकेन इंडिया के एमडी संजय कौल दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को बेंगलुरु से शहर पहुंचे. महाप्रबंधक गौरी शंकर राय के साथ एमडी ने दोपहर दो बजे पूरे प्लांट का दौरा किया.
वे रेल बियरिंग डिवीजन, बियरिंग बनाने वाली स्टैंडर्ड बियरिंग प्लांट भी गये. निरीक्षण में मशीनों व कल-पुर्जो का भी निरीक्षण किया. इस दौरान कर्मचारियों से बातचीत में गुणवत्ता से समझौता नहीं करने की बात कहीं. एमडी ने कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
गुरुवार को एमडी कंपनी के यूनियन नेताओं से मिलेंगे. टिमकेन के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन एक मई 17 से लंबित है. वर्तमान में यूनियन का विवाद हाइकोर्ट में लंबित होने से प्रबंधन और यूनियन के बीच ग्रेड रिवीजन पर बातचीत बंद है.
कर्मचारियों का सालाना बोनस भी बिना समझौते ही प्रबंधन ने पूजा के पूर्व दे दिया है. इससे पूर्व प्रबंधन और यूनियन के बीच टकराव होने से ग्रेड पर सहमति नहीं बन सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement