19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : मॉक ड्रिल कर जांची आपात तैयारी

जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी परिसर में गैस रिसाव की सूचना से गुरुवार को हड़कंप मच गया. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही राहत, बचाव के लिए तैयारी शुरू हो गयी. बाद में पता चला कि यह मॉक ड्रिल है, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार टाटा स्टील समय-समय पर […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी परिसर में गैस रिसाव की सूचना से गुरुवार को हड़कंप मच गया. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही राहत, बचाव के लिए तैयारी शुरू हो गयी. बाद में पता चला कि यह मॉक ड्रिल है, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

जानकारी के अनुसार टाटा स्टील समय-समय पर अपनी आपातकालीन तैयारियों का परीक्षण करने के लिए कंपनी परिसर के अंदर मॉक ड्रिल का आयोजन करती है. गुरुवार को संभावित गैस रिसाव क्षमता को परखने के लिए इसी तरह का मॉक ड्रिल आयोजित किया गया.

वास्तव में कोई गैस रिसाव हुआ था या नहीं, इसकी जांच के साथ- साथ मॉक ड्रिल ने फायर ब्रिगेड, चिकित्सा, तकनीकी और संचालन से विभिन्न टीमों की तत्परता का परीक्षण करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर सिम्युलेटेड वातावरण का निर्माण किया.

गुरुवार को कंपनी परिसर में प्लांट के अंदर मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संचालित किया गया. सभी अॉपरेशन सुचारु रूप से चला. ड्रिल की मॉनिटरिंग कंपनी के शेयर्ड सर्विसेस के वीपी अवनीश गुप्ता सहित कंपनी के वरीय अधिकारियों ने किया. आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए की गयी तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित किया गया था, ताकि यह देखा जा सके कि सभी टीमें निर्धारित समयसीमा के भीतर साइट पर पहुंचे.

स्थल से कर्मियों की निकासी सुनिश्चित करें. समय पर निगरानी और नकली संकट से निपटने और रियल टाइम स्थिति का समाधान करने के लिए व्यावहारिक सीखों पर ध्यान दें. इन दिनों टाटा स्टील में सेफ्टी पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें