जमशेदपुर : प्याज अब आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है. खुदरा बाजार में प्याज 55-0 रुपये/किलो बिक रहे हैं. इसे लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सोमवार को बैठक बुलायी है. इसमें प्याज की कीमताें काे नियंत्रित करने के लिए सभी उपाय किये जायेंगे.
Advertisement
प्याज 60 रुपये/किलो, मंत्री सरयू राय ने आज बुलायी बैठक, बोले-जमाखोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे
जमशेदपुर : प्याज अब आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है. खुदरा बाजार में प्याज 55-0 रुपये/किलो बिक रहे हैं. इसे लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सोमवार को बैठक बुलायी है. इसमें प्याज की कीमताें काे नियंत्रित करने के लिए सभी उपाय किये जायेंगे. सरयू राय ने कहा, 21 अगस्त […]
सरयू राय ने कहा, 21 अगस्त काे प्याज खुले बाजार में 25 रुपये/ किलाे था, जबकि 21 सितंबर काे इसकी कीमत 60 रुपये पहुंच गयी. सरकार इसे गंभीरता से ले रही है. उन्होंने पश्चिम विधान सभा के चुनावी कार्यालय में रविवार काे उक्त बातें कहीं.
प्याज की कालाबाजारी करने वालों की सूचना जुटा रहा प्रशासन, होगी कार्रवाई
उपायुक्त आैर एसडीआे प्याज के स्टॉक की जांच करें
मंत्री सरयू राय ने कहा कि जिला प्रशासन प्याज की बिक्री से जुड़े हुए व्यवसायिक गाेदामाें की जांच करे. जरुरत पड़ने पर सरकार पीडीएस, पेट्राेल पंप समेत अन्य संगठनाें के माध्यम से प्याज की बिक्री करा सकती है. वे साेमवार काे रांची पहुंचेंगे.
एसडीओ बोले – जमाखोरी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन : जिला प्रशासन ने प्याज की कालाबाजारी और अवैध स्टॉक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. धालभूम के एसडीओ चंदन कुमार ने बताया, प्रशासन प्याज की कालाबाजारी और अवैध स्टॉक करने वालों की सूचना जुटा रहा है. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर प्रशासन प्लानिंग कर रहा है.
नासिक से हर दिन 3-4 ट्रक आ रहे प्याज, अब नयी फसल से उम्मीद
कृषि उत्पादन बाजार समिति (परसुडीह मंडी) के थोक व्यापारी अनिल साहू व अन्य व्यापारियों की मानें तो फिलहाल प्याज की कीमत में नरमी आने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. मंडी में प्याज की आवक प्रभावित होती है तो थोक बाजार में कीमत बढ़ सकती है.
मंडी में हर दिन नासिक से 3-4 ट्रक प्याज आ रहे है. उन्होंने बताया, बाजार में जैसे ही नया प्याज आना शुरू होगा, कीमत कम हो जायेगी. महाराष्ट्र में आयी बाढ़ की वजह से अधिकांश फसल नष्ट हो गयी. गोदाम में प्याज सड़ गये, जो दाम बढ़ने की मुख्य वजह है.
प्याज के स्टॉक सीमा पर सरकार कर रही विचार
नयी दिल्ली. देश के कई हिस्सों में प्याज का खुदरा भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच चुका है. ऐसे में केंद्र सरकार प्याज व्यापारियों के भंडारण की सीमा तय करने पर विचार कर रही है. प्याज उत्पादक राज्यों में माॅनसून की भारी बारिश से आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से कीमतों में उछाल आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement