17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! जानलेवा हो सकता है मानगो पुल

जमशेदपुर: शहर को देश के सभी कोने से जोड़ने वाले सुवर्णरेखा नदी पर बना मानगो पुल पर सफर या पैदल चलना जानलेवा हो सकता है. अगर समय पर इसकी मरम्मत नहीं की गयी, तो स्थिति भयावह हो सकती है. हालात ये हैं कि पुल पर जहां-तहां बड़े गड्ढे बन चुके हैं. यहीं नहीं मरम्मत नहीं […]

जमशेदपुर: शहर को देश के सभी कोने से जोड़ने वाले सुवर्णरेखा नदी पर बना मानगो पुल पर सफर या पैदल चलना जानलेवा हो सकता है. अगर समय पर इसकी मरम्मत नहीं की गयी, तो स्थिति भयावह हो सकती है.

हालात ये हैं कि पुल पर जहां-तहां बड़े गड्ढे बन चुके हैं. यहीं नहीं मरम्मत नहीं होने के कारण पुल के निचले हिस्से पर भी असर पड़ने लगा है. इन गड्ढों को जिला प्रशासन की पहल पर भरा जायेगा या इस पुल की देखरेख की जिम्मेवारी टाटा स्टील या जुस्को करेगी, यह अब तक तय नहीं है. लेकिन इन सब के बीच आम जनता परेशान है. पुल और क्षतिग्रस्त होने से स्थिति खराब हो सकती है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.

एक लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं रोजाना

टाटा स्टील व जुस्को की ओर से कराये गये ट्रैफिक सेंसस के मुताबिक मानगो पुल से रोजाना करीब एक लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं. इसमें बड़ी से लेकर छोटी गाड़ियां शामिल हैं.

टेम्पो चलाना मुश्किल है

‘‘टेम्पो चलाना मुश्किल हो चुका है. छोटा चक्का होने के कारण अक्सर हम लोग जाम में फंस जाते हैं. किसी तरह टेम्पो को पार कराना पड़ता है. इस सड़क को ठीक किया जाना चाहिए.

-मोहम्मद निजाम, टेम्पो चालक, आजादबस्ती

हर दिन लग रहा जाम

‘‘पुल पर हुए गड्ढों के कारण हर दिन जाम लग रहा है. हालात यह है कि कई बार गड्ढों के कारण ट्रकों का गुल्ला भी टूट जाता है. लगातार बढ़ रहे वाहनों की संख्या के बीच इस तरह के हालात से परेशानी उत्पन्न हो चुकी है.

साइकिल से आने में लगता है डर

‘‘शहर में हम लोग काफी दूर से आते हैं. साइकिल से आते है. पहले अच्छा था, लेकिन अब तो पुल का बुरा हाल हो गया है. इसे ठीक करने के लिए समुचित कदम उठाना चाहिए.

-खुदीलाल महतो, साइकिल सवार, पिपला

बाइक लेकर जाना खतरनाक

‘‘बाइक लेकर पुल से गुजरना खतरनाक हो गया है. बाइक लेकर आते ही शॉकर टूट जाता है. बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए है. हम लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. कोई उपाय करना चाहिए.

-रमण ज्योत, बाइकसवार, डिमना चौक

बड़ी गाड़ियों को भी परेशानी है : बिंदा

हमे हमेशा पुल से होकर गुजरना पड़ता है. बड़ी गाड़ियों को भी काफी परेशानी होती है. जाम से हर कोई परेशान है. गाड़ी लेकर आना और जाना भी मुश्किल हो जाता है. -संचालक, बिंदा सिंह, आरवीएस ग्रुप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें