जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा में दस नकाबपोश डकैतों ने सेंट्रल बैंक के रिटायर्ड गार्ड मंगल सिंह बारी, उनकी पत्नी व बेटी को घर में बंधक बना कर नकद रुपये समेत करीब 1.25 लाख के गहने की डकैती कर ली.
घटना मंगलवार तड़के की है. सुबह आठ बजे मंगल सिंह बारी ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी. पड़ोसी प्रदीप शर्मा,सुमित शर्मा,आलोक भास्कर एवं विद्या शर्मा ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर डीएसपी बीएन सिंह,परसुडीह थाना प्रभारी दयानंद कुमार मौके पर पहुंचे तथा घर के आस पास के इलाकों का निरीक्षण किया. डीएसपी ने खोजी कुत्ते की भी मदद ली.
श्री बारी की बेटी अर्पिता ने बताया कि मंगलवार तड़के घर में कुछ बजने की आवाज आ रही थी. उसने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला, तो देखा कि घर में 10 लोग अपना चेहरा ढक कर शो केस तोड़ रहे थे. उन लोगों ने जैसे ही मुङो देखा, मेरे पास आ गये और शोर न मचाने की हिदायत दी. तब तक पिताजी की भी नींद खुल गयी और वे भी अपने कमरे से बाहर निकले. नकाबपोश ने उनके दोनों हाथ बांध दिये. उसके बाद बारी- बारी से सभी अलमारी को खोल कर उसमें रखे गहने निकाल कर मेन गेट का ताला खोल कर फरार हो गये. जाने के क्रम में वे नकाब घर के पास ही फेंकते गये.