नंवबर के अंतिम या दिसंबर के पहले हफ्ते में आने की संभावना
Advertisement
62 साल बाद बौद्ध गुरु दलाई लामा आयेंगे शहर
नंवबर के अंतिम या दिसंबर के पहले हफ्ते में आने की संभावना जमशेदपुर : झारखंड बौद्ध मुख्यालय बोधी सोसायटी (साकची) में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा आयेंगे. नंवबर के अंतिम या दिसंबर के पहले हफ्ते में बौद्ध गुरु के आने की संभावना है. इस अवसर पर तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें बौद्ध […]
जमशेदपुर : झारखंड बौद्ध मुख्यालय बोधी सोसायटी (साकची) में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा आयेंगे. नंवबर के अंतिम या दिसंबर के पहले हफ्ते में बौद्ध गुरु के आने की संभावना है. इस अवसर पर तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें बौद्ध गुरु शामिल होंगे. यह जानकारी बौद्ध महोत्सव आयोजन समिति के प्रमुख प्रकाश बरुआ ने दी.
उन्होंने बताया, शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर इसकी जानकारी दी गयी. मुख्यमंत्री ने आयोजन समिति को हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने बताया, दलाई लामा झारखंड गठन के बाद पहली बार शहर आयेंगे.
यहां टाटा स्टील के पदाधिकारियों के साथ भी उनकी मुलाकात होगी. सालों से दलाई लामा को बुलाने का हो रहा था प्रयास:प्रकाश बरुआ ने बताया, बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को सालों से जमशेदपुर बुलाने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन उनके व्यस्त शिड्यूल के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था. सोसायटी के लोगाें के अथक प्रयास के बाद अब यह संभव हो पाया है. 62 साल पूर्व दलाई लामा 1957 में टाटा कंपनी के अाग्रह पर जमशेदपुर आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement