जमशेदपुर: सेल्स टैक्स विभाग के नये कानून के विरोध में गुरुवार को भी शहर में मनिहारी, जर्दा व कई अन्य उत्पादों की दुकानें बंद रहीं. खास तौर पर थोक विक्रेता बंद में शामिल हुए. व्यापारियों का दावा है कि मानगो, साकची और जुगसलाई इलाके की 200 से अधिक दुकानें बंद रहीं.
वहीं, शाम में साकची स्थित रिफ्यूजी मार्केट से मशाल जुलूस निकाला गया, जो मिल एरिया, चक्की लाइन, बसंत टॉकिज लाइन, साकची बाजार होते हुए मुख्य गोलचक्कर, साकची पहुंचकर समाप्त हुआ.
इस आंदोलन में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव विजय आनंद मूनका, उपाध्यक्ष श्रवण काबरा, मानव केडिया, सचिव सत्यनारायण अग्रवाल, नितेश धूत, भरत वसानी, दिनेश चौधरी, उमेश शाह, शंभू प्रसाद मूनका, गीतेश वाष्ण्रेय, दिलीप अग्रवाल, गिरीश सेठी, निर्मल पटवारी, जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल, हरविंदर सिंह मंटू, दीपक भालोटिया आदि शामिल हुए.