जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज की बीएड प्रवेश परीक्षा में केवल इंग्लिश में प्रश्न पूछने को लेकर छात्र संगठनों में अब भी उबाल है. इस मामले में कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या को पद से हटाने के साथ ही परीक्षा रद्द करने की मांग दोहरायी है. इसे लेकर गुरुवार को एनएसयूआइ ने केयू के कुलपति व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु और जमशेदपुर छात्र संघ ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने उक्त मांग के साथ ही विश्वविद्यालय समेत कॉलेजों में अव्यवस्था की शिकायत की है. साथ ही सेवानिवृत्ति तिथि पूरी होने के बाद भी विश्वविद्यालय के कुलसचिव की सेवा लिये जाने का विरोध किया है. संपत्ति की जांच कराने व कुलसचिव पद से हटाने की भी मांग की है.
प्रवेश परीक्षा में हुई हिंदी की अनदेखी : एनएसयूआइ
कुलपति एवं सांसद डॉ बलमुचु को सौंपे ज्ञापन में एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष प्रभजोत सिंह व अन्य ने वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या पर बीएड प्रवेश परीक्षा हिंदी की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सिर्फ अंग्रेजी माध्यम के उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण करने के उद्देश्य से इंग्लिश में ही प्रश्न पूछे गये. इसके साथ ही कॉलेजों में स्थायी (कमीशन प्राप्त) प्राचार्यो की नियुक्ति शीघ्र करने, कुलसचिव डॉ केसी डे को अविलंब पदमुक्त करने आदि की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में शर्मिला तिर्की, तमन्ना परवीन एवं अन्य शामिल थे.