जमशेदपुर : टेल्को थाना में नाबालिग लड़की को बहला कर शादी करने के आरोपी मुंह बोले भाई रवि मुंडा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नाबालिग की मां के बयान पर यह मामला दर्ज किया गया.
जेम्को बेलगड्ढा मैदान के पास रहने वाली 15 वर्षीय चौथी कक्षा की छात्रा को उसका मुंह बोला भाई और पिता का दोस्त रवि मुंडा 26 अगस्त को लेकर भाग गया था. ओड़िशा ले जाकर उसने नाबालिग से शादी कर ली. लड़की ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता शराब के आदी है वह उनके नशा करने से तंग थी. इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया. रवि मुंडा पूर्व से शादीशुदा है. उस पर पूर्व में छेड़खानी की शिकायत दर्ज है.