11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी बालाओं ने रैंप पर बिखेरा जलवा

जमशेदपुर : आइसफा मिस इंडिया इंडिजिनस कॉन्टेस्ट का ऑडिशन व सेमी फाइनल राउंड में रविवार को कोलकाता इस्टर्न जोन कल्चरल सेंटर के सभागार में संपन्न हुआ. कॉन्टेस्ट में आदिवासी बालाओं ने रैंप पर कैटवॉक जलवा बिखेरा. मिस इंडिया इंडिजिनस का ताज को अपने नाम करने के लिए युवतियां ट्राइबल आउटफिट में रैंप पर उतरीं. जजेस […]

जमशेदपुर : आइसफा मिस इंडिया इंडिजिनस कॉन्टेस्ट का ऑडिशन व सेमी फाइनल राउंड में रविवार को कोलकाता इस्टर्न जोन कल्चरल सेंटर के सभागार में संपन्न हुआ. कॉन्टेस्ट में आदिवासी बालाओं ने रैंप पर कैटवॉक जलवा बिखेरा. मिस इंडिया इंडिजिनस का ताज को अपने नाम करने के लिए युवतियां ट्राइबल आउटफिट में रैंप पर उतरीं.

जजेस ने बारीकी से देखने व परखने के बाद पश्चिम बंगाल से उमाल हांसदा, लक्ष्मी मनी टूडू, मनीषा मांडी. कुइली मांडी, मौसमी बास्के, ज्योति किस्कू व दीपिका मांडी को जमशेदपुर में होने वाले फाइनल राउंड के लिए चुना है. कॉन्टेस्ट में जूरी सदस्य भुआ हांसदा, बीरबाहा हांसदा व सागेन हांसदा मौजूद थे.
मौके पर मुख्य अतिथि इस्टर्न जोन कल्चरल सेंटर के निदेशक गौरी बसु ने कहा कि ट्राइबल युवा किसी भी काम को मन लगाकर करे. हर क्षेत्र में बेहतर कैरियर है. कॉन्टेस्ट का आयोजन ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश हांसदा की देखरेख में आयोजित किया गया.
आइसफा फिल्म फेस्टिवल का उदघाटन 8 को : बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में 10वां संताली एवं क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव का उदघाटन 8 सितंबर को होगा.12-13 सितंबर को टीसीसी सोनारी में मिस इंडिया इंडिजिनस का ऑडिशन व सेमी फाइनल राउंड होगा. 14 को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आइसफा सिने अवार्ड समारोह होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें