नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने कहा
जमशेदपुर : नगर विकास एवं पर्यटन विभाग के मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि जमशेदपुर और आदित्यपुर में नगर निगम बनेगा और निकाय में चुनाव भी होंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
नगर निगम बनाने और निकाय चुनाव में जो बाधाएं हैं, उसे दूर की जायेंगी. श्री पासवान शुक्रवार को परिसदन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
नगर निगम का मामला सर्वोच्च न्यायालय में होने के सवाल पर श्री पासवान ने कहा कि देखेंगे कि मामला कहां रुका हुआ है. साथ ही निकायों में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जायेगी. इसकी नियमावली बनायी गयी है. मंत्री ने कहा कि ये घोषणाएं विधान सभा चुनाव को लेकर नहीं की जा रही है.
उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले इसे शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ईद के दौरान शहर की साफ-सफाई देखने वे पहुंचे हैं. उन्होंने सभी निकायों को अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई तेज करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आयी है कि आदित्यपुर में मार्च की राशि अब तक खर्च नहीं हुई है. इसके लिए दोषी पदाधिकारी को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.