जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में एमसीए की पढ़ाई कर रहे छात्र विश्वविद्यालय के उदासीन रवैये से नाराज हैं. उनकी नाराजगी कोर्स पूरा होने में हो रही देरी को लेकर है.
स्थिति यह है कि प्रथम वर्ष के छात्रों की अभी तक फस्र्ट सेमेस्टर की भी परीक्षा नहीं हुई है. ऐसे में तीन वर्ष का कोर्स चार वर्ष में भी पूरा होना संभव नहीं दिख रहा है. विद्यार्थियों का कहना है कि समय से परीक्षाएं आयोजित नहीं करके विश्वविद्यालय उनके साथ नाइंसाफी कर रहा है. क्योंकि समय से डिग्री नहीं मिलने से विद्यार्थी कॉलेजों में होनेवाले प्लेटमेंट ड्राइव से भी वंचित हो रहे हैं. इसे लेकर विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों का एक दल बुधवार को कुलपति से मिला. कुलपति ने उन्हें दो दिन में निर्णय लेने के प्रति आश्वस्त किया है.
विद्यार्थियों ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय सकारात्मक निर्णय नहीं लेता है, तो उन सभी कॉलेज के विद्यार्थी, जहां एमसीए की पढ़ाई होती है, एकजुट होकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. कुलपति से मिलनेवालों में आरवीएस कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज व अन्य कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल थे.