जमशेदपुर: सेल्स टैक्स विभाग के नये कानून और प्रावधानों के खिलाफ व्यापारियों और उद्यमियों का गुस्सा फूट पड़ा है. अब इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा हो गया है. बुधवार को शहर भर में मनीहारी, कन्फेक्शनरी और जर्दा की करीब 150 दुकानें बंद रहीं.
साकची से बंद कराने के लिए सभी दुकानदार निकले. साकची स्थित उक्त सामग्रियों की दुकानें पूरी तरह बंद रहीं. वहीं, दुकानदारों ने जुलूस निकालकर जुगसलाई की सभी दुकानों को बंद कराया. मानगो में भी बंद पूरी तरह असरदार रहा. इस दौरान शेष अन्य उत्पादों की दुकानें खुली रही.
व्यापारियों ने सेल्स टैक्स विभाग के खिलाफ हर स्तर पर आंदोलन करने की घोषणा की है. इस आंदोलन में सारे व्यापारियों को जोड़ने की कोशिश शुरू कर दी गयी है. इस दौरान तय किया गया है कि आंदोलन को राज्यस्तर पर ले जाया जायेगा.