जमशेदपुर: बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी स्थित ब्लॉक नंबर 574, 599, 600 और 601 में 47 रेलवे क्वार्टर है. इनमें 32 पर बाहरी लोगों का कब्जा है. जिसे गुरुवार को खाली कराया जायेगा. इसके लिए चक्रधरपुर डिवीजन से आरपीएफ के 50 सशस्त्र जवानों को मंगाया गया है.
47 में से 15 क्वार्टरों में रेलकर्मी रह रहे हैं उन्हें भी खाली करने के लिए रेल प्रशासन ने बुधवार शाम को एक आदेश जारी किया. ऐसे रेलकर्मी को समीप के ठीक -ठाक हालत वाले रेल क्वार्टरों में 48 घंटे के अंदर शिफ्ट किया जायेगा.
जजर्र क्वार्टरों को बुलडोजर चला कर तोड़ा जायेगा. इस संबंध में आरपीएफ टाटानगर के थाना प्रभारी डी शर्मा ने बताया कि रेलवे के कंडम क्वार्टर को तोड़ने का आदेश जीएम ने दिया है. इसके लिए चक्रधरपुर डिवीजन से 50 स्ट्रेथ का फोर्स मिला है.