11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर :शैलेंद्र महतो समेत दो पर वारंट झामुमो के 11 पर चार्ज फ्रेम हुआ

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे काला झंडा दिखाने की याेजना बनाते हुए हिरासत में लिये गये 11 झामुमाे नेताआें के खिलाफ दायर की गयी चार्जशीट के आधार पर अदालत ने उन्हें चार्ज फ्रेम कर दिया गया है. इस दाैरान अनुपस्थित रहे जदयू के प्रदेश संयाेजक शैलेंद्र महताे आैर जगन्नाथ के खिलाफ दंडाधिकारी अर्पणा कुमारी […]

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे काला झंडा दिखाने की याेजना बनाते हुए हिरासत में लिये गये 11 झामुमाे नेताआें के खिलाफ दायर की गयी चार्जशीट के आधार पर अदालत ने उन्हें चार्ज फ्रेम कर दिया गया है.
इस दाैरान अनुपस्थित रहे जदयू के प्रदेश संयाेजक शैलेंद्र महताे आैर जगन्नाथ के खिलाफ दंडाधिकारी अर्पणा कुमारी की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल 2016 काे पीएम नरेंद्र माेदी पंचायती राज दिवस के अवसर पर समाराेह काे संबाेधित करने के लिए जेआरडी पहुंचे थे.
झामुमाे के उपाध्यक्ष चंपई साेरेन ने इस दाैरान काेल्हान बंद व आर्थिक नाकेबंदी का आह्वान किया था, ताकि गांव-पंचायत से लाेग-किसान इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाये. इसके अलावा जमशेदपुर में झामुमाे नेताआें काे निर्देश दिया गया था कि साेनारी हवाई अड्डा से निकलने के दाैरान पीएम काे काला झंडा दिखाया जाये.
इस क्रम में झामुमाे के जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन, पूर्व सांसद सुमन महताे, माेहन कर्मकार, बाबर खान, नराेत्तम दास, लालटू महताे, अजय रजक, पूर्व डीएसपी बुधवा उरांव, याेगेंद्र कुमार निराला, पवन कुमार सिंह, शैलेंद्र महताे आैर जगन्नाथ हवाई अड्डा के किनारे साेनारी मैदान के पास जुटे थे. पुलिस काे इसकी जानकारी मिली, तो घेराबंदी कर सभी काे हिरासत में ले लिया गया.
इस मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में कुछ आराेपियाें ने हाइकाेर्ट से जमानत हासिल की थी. पिछले दिनाें साेनारी पुलिस ने इस मामले को लेकर कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी थी. दंडाधिकारी की अदालत में मंगलवार काे हाजिर हुए झामुमाे नेताआें ने चार्ज फ्रेम के दाैरान खुद काे बेकसूर बताया.
जदयू के प्रदेश संयाेजक शैलेंद्र महताे ने उस वक्त कुड़मी सेना के बैनर तले पीएम के विराेध की याेजना बनायी थी. आंदाेलन का नेतृत्व करने वाले विधायक चंपई साेरेन काे पुलिस ने जिलिंगगाेड़ा स्थित आवास में ही नजरबंद कर दिया था, जिसके कारण वे दिन भर घर पर ही रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें