जमशेदपुर: घोड़ाबांधा तिलका बस्ती (पूर्व मुख्यमंत्री के घर के पीछे) में पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार द्वारा लगाये गये तीन सोलर लाइट को दो-तीन सौ लोगों की भीड़ ने उखाड़ कर वहां रहने वाले झाविमो समर्थक के घर के सामने फेंक दिया.
साथ ही आदिवासी महिला के घर में बच्चों को शिक्षा के लिए दिये गये कंप्यूटर को भी वहां लाकर फेंक दिया. घटना गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे की है. जानकारी मिलने पर गोविंदपुर पुलिस पहुंची और छानबीन की. पुलिस ने झाविमो समर्थक के घरवालों का बयान दर्ज किया है. इस संबंध में डॉ अजय के आप्त सचिव सीएच राममूति ने कहा कि जनप्रतिनिधि की शह पर सांसद निधि से लगाये गये सोलर लाइट को उखाड़ फेंकना अशोभनीय है.
‘‘ विधायक रामदास सोरेन के लोगों द्वारा डॉ अजय कुमार द्वारा लगाये गये तीन सोलर लाइट को उखाड़ कर मेरे घर के सामने फेंक दिया गया है. बच्चों को शिक्षा देने के लिए आदिवासी महिला को दिये गये कंप्यूटर को भी गायब कर दिया गया है. मेरी अनुपस्थिति में मुङो धमकी भी दी गयी है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी थी और पुलिस ने छानबीन की है.
संजय घोष, जिला उपाध्यक्ष झाविमो मजदूर मोरचा.
‘‘ कुछ लोग दूसरे स्थान से आकर जमीन खरीद कर घर बनाये हैं. उनके द्वारा बस्ती-गांव में गंदी राजनीति की जा रही है. इससे नाराज होकर गांव वालों ने सोलर लाइट को इसलिए उखाड़ दिया कि उन्हें इसकी नहीं गांव में शांति की जरूरत है. आदिवासी लड़की को जब से कंप्यूटर दिया गया था, तभी से खराब पड़ा है. एक तरह से ठगी थी जिससे गांव वाले नाराज हुए और कंप्यूटर वापस कर दिया है.
रामदास सोरेन, विधायक घाटशिला