जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज बीएड में सत्र 2012-13 में हुए 31 नामांकन की जांच शुरू होने के साथ ही गड़बड़ी भी सामने आने लगी है. जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया एडमिशन होने के बाद अभ्यर्थी द्वारा बैंक ड्रॉफ्ट (फीस) जमा किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है.
कोल्हान विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक अभ्यर्थी के नामांकन की रसीद फरवरी माह में कटी है, जबकि उसके द्वारा जमा किया बैंक ड्रॉफ्ट उस महीने के बाद का है. इसके बाद यह भी देखा जा रहा है ऐसा किन परिस्थियों में हुआ है.
छात्र के बजाय अन्य लोग परेशान. विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें, तो यह मामला जिन 31 अभ्यर्थियों से संबंधित है, उन्होंने विश्वविद्यालय के समक्ष कभी अपनी समस्या नहीं रखी. उनके बजाय कतिपय छात्र नेता व अन्य लोगों ने विश्वविद्यालय के समक्ष इस मामले को रखा और एडमिशन कन्फर्म करने की पैरवी की. इसके मद्देनजर भी जांच की जा रही है.