जमशेदपुर: आधार कार्ड बनाने या इनरॉलमेंट कराने वाले बीपीएल परिवार के सदस्यों को सौ-सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. जिले के 1 लाख 43 हजार बीपीएल परिवार के सदस्यों को यह राशि देने के लिए जिले को 4 करोड़ 35 लाख रुपये का आवंटन दिया गया है.
यह राशि प्रखंड एवं निकाय स्तर से दी जायेगी. इससे संबंधित आदेश गत वर्ष जारी किया गया था.
आदेश के बाद आधार कार्ड बनवाने वाले बीपीएल परिवार के सदस्यों को 75 लाख रुपये दिये गये थे. अब यह सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आधार बनवाने या इनरॉलमेंट कराने वाले बीपीएल परिवारों को सौ-सौ रुपये देने व्यवस्था की गयी है. सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव सह यूआइडी के निबंधक ने सभी उपायुक्तों को पत्र भेज कर अपने-अपने जिले के बीपीएल परिवार के सदस्यों को सौ-सौ रुपये देने का निर्देश दिया है.