जमशेदपुर : टाटा स्टील में महिला ठेका कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में फंसे टाटा स्टील के फोरमैन का गेटपास जब्त कर लिया गया है. प्रबंधन ने जांच पूरी होने तक के लिए आरोपी को निलंबित किया हुआ है.
फिलहाल आरोपी कर्मचारी कंपनी में नहीं आ रहा. निलंबन के बाद भी उक्त कर्मचारी ने अपना गेटपास कंपनी को जमा नहीं किया था. कंपनी के चीफ मैकनिकल मेंटनेंस प्रबॉल घोष के हस्ताक्षर से आरोपी के आवास पर रजिस्ट्री के माध्यम से नोटिस भेजा गया. इसके बाद संबंधित कर्मचारी ने अपना गेट पास भेजा.