जमशेदप्रुर : बोकारो की तरह जमशेदपुर में भी बड़े पैमाने पर रजिस्ट्री में गड़बड़ी की गयी है. जिससे सरकार को करोड़ों का राजस्व का नुकसान हुआ है. यहां औद्योगिक और व्यवसायिक इस्तेमाल करने वाली कंपनियों की जमीन की रजिस्ट्री दोण और टाड़ (खेती योग्य सबसे रद्दी जमीन) बताकर की गयी है. सर्वाधिक जमीन की रजिस्ट्री वर्ष 2010 से 2013 के बीच में की गयी है. इसे लेकर एक रिपोर्ट निबंधन विभाग तैयार कर रहा है. अब तक सामने आयी जानकारी के अनुसार करीब 10 करोड़ से अधिक के राजस्व की क्षति हुई है.
सरकारी जमीन के बाद एक और बड़ा मामला
जमशेदपुर में सरकारी जमीन की रजिस्ट्री करने का मामला का खुलासा हुआ. हालांकि, अब तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अब एक और मामला सामने आया है. औद्योगिक और व्यवसायिक कंपनियों के नाम से जमीन रजिस्ट्री की गयी, लेकिन उसको दोण और टाड़ की जमीन बता दिया गया है.