जमशेदपुर : गम्हरिया पावर ग्रिड से मानगो कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन आ रही 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में दो एबी स्वीच लगाने का काम बुधवार को किया जायेगा. इस कारण सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इसमें कदमा भाटिया बस्ती, रामनगर, शास्त्रीनगर, उलियान अौर सोनारी का गैर कंपनी इलाका शामिल है.
जाकिरनगर में मोबाइल टावर समेत 169 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा : मंगलवार को बिजली विभाग ने मंगलवार को मानगो जाकिरनगर रोड नंबर 12 स्थित रिलांयस जिओ का मोबाइल टावर समेत गैर कंपनी इलाके में कुल 137 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की.
मोबाइल टावर पर 2.50 लाख बिल बकाया था. मानगो डिजीवन में 68 बकायेदार का कनेक्शन काटा गया, इसमें 30 हजार रुपये से ज्यादा वाले 16 उपभोक्ता शामिल है. छोटागोविंदपुर सब डिवीजन में 41 बकायेदार, करनडीह सब डिवीजन में 33 बकायेदार अौर जुगसलाई सब डिवीजन में 4 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया. जबकि घाटशिला विद्युत डिवीजन के अंतर्गत जादूगोड़ा सब डिवीजन में 32 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया. 32 उपभोक्ताओं का 4.65 लाख बकाया था. ये जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता ने दी.