जमशेदपुर : परसुडीह निवासी अजय प्रसाद (37) की बुधवार को एमजीएम अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण मौत हो गयी. उन्हें सांस लेने में परेशानी के बाद सदर अस्पताल ले जाया गया था. जहां से उन्हें एमजीएम भेज दिया गया. एमजीएम अस्पताल में मां मीना देवी उसे इमरजेंसी में नहीं ले जाकर ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने कुर्सी पर बैठाकर पर्ची बनवाने के लिए लाइन में लग गयी.
तभी अजय बेहोश होकर गिर पड़ा. अस्पताल के कर्मचारी उसे उठाकर इमरजेंसी में ले गये, जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना था कि अगर सही जानकारी मिल जाती और अजय को समय पर इमरजेंसी में लेकर चली जाती, तो शायद उसकी जान बच जाती. परिजनों ने कहा कि अस्पताल में पूछताछ केंद्र तक नहीं है, जहां लोग जरूरी पड़ने जानकारी ले सकें.