13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : कर्मचारियों के साथ बेहतर रिश्ते की हमारी सौ साल पुरानी परंपरा

टाटा स्टील : उत्पादकता सप्ताह के समापन पर बोले वीपी एचआरएम सुरेश दत्त ित्रपाठी यूनियन अध्यक्ष ने कहा- हर परिस्थिति में प्रबंधन के साथ खड़ी रही टाटा वर्कर्स यूनियन जमशेदपुर : टाटा स्टील में उत्पादकता सप्ताह 2019 का सोमवार को समापन हो गया. वर्क्स परिसर के अंदर आयोजित समारोह में वाइस प्रेसिडेंट एचआरएम सुरेश दत्त […]

टाटा स्टील : उत्पादकता सप्ताह के समापन पर बोले वीपी एचआरएम सुरेश दत्त ित्रपाठी
यूनियन अध्यक्ष ने कहा- हर परिस्थिति में प्रबंधन के साथ खड़ी रही टाटा वर्कर्स यूनियन
जमशेदपुर : टाटा स्टील में उत्पादकता सप्ताह 2019 का सोमवार को समापन हो गया. वर्क्स परिसर के अंदर आयोजित समारोह में वाइस प्रेसिडेंट एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय व महामंत्री सतीश कुमार सिंह भी शामिल हुए.
राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह के अंतर्गत उत्पादकता जागरूकता सत्र, सम्मेलन जैसे विभिन्न आयोजन हुए. उत्पादकता में सुधार, विभागीय उत्पादकता के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और अनुकरण का लाभ उठाने जैसी प्रतियोगिता, स्किट प्रतियोगिता और ऑनलाइन क्विज़ हुए. इस प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. वीपी व अध्यक्ष ने विजेताओं के बीच पुरस्कार बांटे.
श्रम उत्पादकता में सुधार पर जोर : अपने संबोधन में वाइस प्रेसिडेंट एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने श्रम उत्पादकता में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके अनुबंध श्रम उत्पादकता पर विशेष रूप से बदल दिया. बताया कि कैसे प्रौद्योगिकी का लाभ उठा सकते हैं. सिस्टम को सरल बनकर समग्र उत्पादकता में सुधार किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के लिए कर्मचारी व उनसे रिश्ते हमेशा से बेहद महत्वपूर्ण रहे हैं. यही वजह है कि टाटा वर्कर्स यूनियन अपनी स्थापना के गौरवपूर्ण शताब्दी वर्ष आयोजित करने जा रही है. उन्होंने कहा कि यूं ही 100 वर्ष की परंपरा नहीं बनती. इसमें एक दूसरे के प्रति परस्पर सहयोग महत्वपूर्ण रहा है.
मिल कर करेंगे समस्या का समाधान : आर र‍वि प्रसाद
अपने संबोधन में टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि यूनियन व प्रबंधन ने मिलकर कंपनी से जुड़ी हर समस्या का समाधान निकाला है. कंपनी में उत्पादकता बढ़ाने के लिए भी मिलकर काम करने पर जोर दिया गया. ऐसे समारोह टाटा स्टील के अन्य स्थानों पर भी आयोजित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें