14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अाइएलएफएस ब्लैक लिस्टेड दो सब स्टेशन का काम अटका

जमशेदपुर : जिले में बिजली की आधारभूत संरचना का निर्माण कर रही एजेंसी मेसर्स आइएलएंडएफएस ब्लैक लिस्टेड हो गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि मेसर्स आइएलएंडएफएस के ब्लैक लिस्टेड होने के कारण बोड़ाम अौर कटिन पावर सब स्टेशन का काम अटक गया है, लेकिन जल्द ही […]

जमशेदपुर : जिले में बिजली की आधारभूत संरचना का निर्माण कर रही एजेंसी मेसर्स आइएलएंडएफएस ब्लैक लिस्टेड हो गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि मेसर्स आइएलएंडएफएस के ब्लैक लिस्टेड होने के कारण बोड़ाम अौर कटिन पावर सब स्टेशन का काम अटक गया है, लेकिन जल्द ही दूसरी एजेंसी को बहाल करके बिजली आपूर्ति का काम शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि वन विभाग की आपत्ति के कारण डुमरिया-कोवाली अौर धालभूमगढ़-गुड़ाबांदा पिकेट सड़क का निर्माण अटका हुआ है.

28 फरवरी को बालीबांध पावर सब स्टेशन चालू करने का लक्ष्य, अबतक एनओसी नहीं. चाकुलिया बालीबांध पावर सब स्टेशन का मामला चार वर्षों से लंबित रहने का मामला बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी ने उठाया. हालांकि उक्त प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन में वन विभाग की अनुमति प्राप्त नहीं है, इस कारण मामला अब तक अटका हुआ है.
इस पर घाटशिला विद्युत कार्यपालक अभियंता ने सब स्टेशन को 28 फरवरी तक हर हाल में चालू करने का आश्वासन दिया. पदाधिकारी ने सब स्टेशन को चालू करने में जरूरी बिजली उपकरण की अनुपलब्धता के कारण समय पर प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर पाने की अपनी मजबूरी गिनायी. उन्होेंने बताया कि 390 में से 320 खंभे गाड़े जा चुके हैं, 16 खंभों पर तार खींचने अौर 19 खंभों में ब्रेकेट लगाने काम पूरा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें