14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : बहाली में झारखंड के निवासी भूतपूर्व सैनिकों को दी जायेगी प्राथमिकता

जमशेदपुर : झारखंड में विधि-व्यवस्था, नक्सल विराेधी अभियान काे गति देने व अन्य सुरक्षा संबंधी दायित्व जिनमें कारा, आैद्याेगिक प्रतिष्ठानाें की सुरक्षा, थाना, आेपी एवं टीआेपी में पर्याप्त सशस्त्र बल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 85 पूर्व सैनिकाें काे बहाल किया जायेगा. बहाली में झारखंड के निवासी भूतपूर्व सैनिकाें काे प्राथमिकता दी जायेगी. दो साल […]

जमशेदपुर : झारखंड में विधि-व्यवस्था, नक्सल विराेधी अभियान काे गति देने व अन्य सुरक्षा संबंधी दायित्व जिनमें कारा, आैद्याेगिक प्रतिष्ठानाें की सुरक्षा, थाना, आेपी एवं टीआेपी में पर्याप्त सशस्त्र बल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 85 पूर्व सैनिकाें काे बहाल किया जायेगा. बहाली में झारखंड के निवासी भूतपूर्व सैनिकाें काे प्राथमिकता दी जायेगी. दो साल के सेवा अनुबंध पर बहाली हाेगी.

आवश्यकतानुसार अवधि का विस्तार पांच वर्षाें के लिए भी किया जा सकता है. इसके लिए दाे सैप (स्पेशल अॉक्सिलियरी पाेलिस) बटालियन का गठन किया गया है. इसमें एक सैप 01 बटालियन टाटीसिल्वे रांची अाैर 02 हलुदबनी, जमशेदपुर में विभिन्न पदाें पर नियुक्ति पदवार की जायेगी. इनका वेतन 20-25 हजार रुपये प्रतिमाह हाेगा.
उम्मीदवाराें की नियुक्ति 18 फरवरी काे सुबह दस बजे से अारंभ हाेगी. उम्मीदवाराें काे नियुक्ति बाेर्ड के समक्ष मूल प्रमाण पत्राें के साथ उपस्थित हाेना हाेगा.
प्रत्येक बटालियन के लिए थल, जल, वायु सेना से भूतपूर्व सूबेदार, मेजर, सूबेदार, नायब सूबेदार, हवलदार, सिपाही, चालक सिपाही एवं रसोइया काे कार्य पर रखा जायेगा. इन्हें विशेष पुलिस पदाधिकारी (स्पेशल पुलिस अॉफिसर) के रूप में शक्ति प्रदत हाेगी. सेवानिवृत्त जेसीआे, हवलदार एवं सिपाहियाें के अनुबंध पर नियुक्ति एक मुश्त मासिक वेतन के आधार पर की जायेगी.
निर्धारित मानदेय प्रतिवर्ष की सेवावधि के उपरांत सैपकर्मियाें काे आठ प्रतिशत मानदेय में बढ़ाेतरी स्वत: दी जायेगी. वर्तमान में दाेनाें वाहिनियाें का कार्यकाल 31 मई 2022 तक विस्तारित है.
अनुबंध की अवधि में एक वर्ष में केवल 30 दिनाें का अवकाश देय हाेगा. यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता सरकारी ड्यूटी के दाैरान नियमानुसार देय हाेंगे. कर्त्तव्य पालन के क्रम में मृत्यु की स्थिति में राज्य के पुलिसकर्मियाें काे जाे अनुग्रह अनुदान देय है, वह उन्हें भी देय हाेगा. परंतु आश्रित काे नाैकरी देने का प्रावधान नहीं हाेगा.
भूतपूर्व सिपाही-हवलदार की उम्र क्रमश: 35-45 वर्ष के बीच हाेगी. जेसीआे (सूबेदार, नायब सूबेदार) की उम्र 45-55 वर्ष तक हाेगी. इसमें कम आयु वाले एवं विशेष प्रशिक्षण तथा अनुभव प्राप्त भूतपूर्व सैनिकाें काे प्राथमिकता दी जायेगी. सेवानिवृति के समय आचरण डिस्चार्ज बुक में एजेंपलरी या वेरी गुड दर्शित हाेना चाहिए. आवेदन प्रपत्र अध्यक्ष, सैप नियुक्ति बाेर्ड, पुलिस उपमहानिरीक्षक डाेरांडा काे देना हाेगा.
रेलवे शुरू करेगा मेंस कांग्रेस से पीएनएम
जमशेदपुर. काेलकाता की अदालत के आदेश के बाद अब रेलवे मेंस कांग्रेस की स्थायी वार्ता की शुरूआत संभव प्रतीत हाेती दिख रही है. उक्ताशय संबंध में बुधवार की शाम दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन मुख्यालय से चक्रधरपुर, रांची, आद्रा और खड़गपुर मंडल के लिए पत्र जारी हुआ.
टाटानगर मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 58 माह बाद रेलवे जोन कर्मचारियों की समस्या मंडल एवं जोन में बुलंद तरीके से उठाया जायेगा. मेंस कांग्रेस के जोनल महासचिव एसआर मिश्रा को गार्डेनरीच से जारी पत्र प्राप्त हाे गया है. मंडल एवं सेक्शन स्तर पर रेलकर्मियों ने अबीर लगाकर और आतिशबाजी कर होली व दीपावली एक साथ मनायी.
दूसरी ओर, विभाग स्तर पर रेलकर्मियों की समस्या संग्रह करने समेत कॉलोनी, क्वार्टर और अस्पताल केअार कमेटी गठन के लिए मेंस कांग्रेस समर्थक रेलकर्मियों की सूची बनाने का आदेश एसआर मिश्रा ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें