जमशेदपुर : डॉक्टरों पर हो रहे हमलों के विराेध में सोमवार को राज्य भर के चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) व झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन (झासा) के नेतृत्व में आयोजित विरोध में सदर अस्पताल में भी डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. आइएमए के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट डॉ एके लाल ने बताया कि राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को सरकार नजरअंदाज कर रही है.
इसके विरोध में डॉक्टरों ने चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है. पहले चरण में दो दिन तक काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जायेगा. छह फरवरी को जिला के सभी डॉक्टर सुबह 9 से 11 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार प्रोटेक्शन एक्ट नहीं लागू करती चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगी. इससे पहले भी डॉक्टर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं.