देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरगडीहा गांव में एक स्थान पर बैठ कर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे छह युवकों को पुलिस ने गुप्त सूचना पर दबोच लिया. उनके पास से पांच स्मार्ट फोन सहित 13 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. यह छापेमारी साइबर डीएसपी नेहा बेला के नेतृत्व में की गयी.
पकड़े गये युवकों में नीलेश मंडल, अनिल कुमार मंडल, विकास मंडल, बबलू मंडल व रंजीत कुमार यादव शामिल है. जानकारी के अनुसार, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि कुछ युवक एक स्थान पर बैठकर अज्ञात मोबाइल धारकों को बैंक अधिकारी बनकर कॉल कर रहे हैं.
इसके बाद झांसा देकर उन मोबाइल धारकों से एकाउंट से संबंधित डिटेल्स ले रहे हैं और उनलोगों के एकाउंट से यूपीआइ द्वारा रुपये उड़ाने में लगे हैं. एसपी ने खरगडीहा में साइबर थाने द्वारा छापेमारी करायी गयी और उक्त सभी युवक पकड़े गये. पकड़े गये युवकों के मोबाइल व मोबाइल धारकों के एकाउंट से यूपीआइ एप्लीकेशन लिंक मिले हैं.
जब्त मोबाइल को खंगालने पर पाया गया कि एक ही सीरीज के नंबरों पर कॉल करने का भी प्रमाण है. साइबर थाना द्वारा की गयी पूछताछ में पकड़े गये युवकों ने अपने कई साथियों के नाम की जानकारी दी है. इसके बाद उनलोगों की निशानदेही पर साइबर थाने की पुलिस छापेमारी में जुटी है.