जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा मानगो के मंडल उपाध्यक्ष व दाईगुट्टू निवासी जगदीश साहू (26) की जीटी रोड पर बुधौल गांव (शेरघाटी के पास) ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर दो बजे की है. जगदीश अपने मौसेरे भाई रोशन के साथ बाइक से औरंगाबाद से गुरुअा मौसी के घर जा रहे थे.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आमस थाना में रखा है. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा. सूचना मिलते ही जगदीश के माता-पिता और छोटा भाई समेत भाजयुमो मानगो मंडल अध्यक्ष विजय ओझा, अंकेश कुमार, रजनु राव, राहुल कुमार, अजय वर्मा आदि आमस रवाना हो गये है. पोस्टमार्टम के बाद शव मानगो लाया जायेगा.
यहीं उनका अंतिम संस्कार होगा. परिवार के लोगों ने बताया कि जगदीश एक सप्ताह पूर्व निजी काम से गांव गये थे. गांव में काम पूरा कर वह शुक्रवार को मौसेरे भाई रोशन के साथ गुरुअा आ रहे थे. जीटी रोड पर बुधौल गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. ट्रक की टक्कर से रोशन और बाइक एक ओर जा गिरी जबकि जगदीश ट्रक के चक्का के नीचे आ गये. ट्रक चालक जगदीश को कुचलते हुए फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को सड़क से उठाकर परिजनों को सूचना दी.